मयूर विहार फेज-1 से लेकर एम्स तक अब नहीं मिलेगी रेडलाइट, सफर होगा आसान
दिल्ली के बारापुला एलिवेटेड कारिडोर फेज-तीन के बचे हुए हिस्से पर रविवार से निर्माण का काम शुरू हो चूका है। आठ सौ मीटर के इस हिस्से

दिल्ली के बारापुला एलिवेटेड कारिडोर फेज-तीन के बचे हुए हिस्से पर रविवार से निर्माण का काम शुरू हो चूका है। आठ सौ मीटर के इस हिस्से का एक वर्ष में कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। इस कार्य के पूरा होते ही सारी परियोजना भी पूरी हो जाएगी।
यमुना नदी पर बनने वाली कुल साढ़े तीन किलोमीटर लंबाई वाली कि परियोजना के खत्म होने पर मयूर विहार फेज-एक से लेकर एम्स तक का सफर अब बहुत ही आसान हो जाएगा, क्योंकि अब बीच में कोई भी लालबत्ती नहीं मिलेगी। अगले साल के अंत तक इस योजना के जनता को समर्पित किए जाने की आशंका है।
किसानों की भूमि बीच में आ जाने से 2014 से शुरू हुई इस योजना के काम में बाधा आ गयी थी। इस परियोजना के लिए किसानों की जमीन मिलने के बाद अब कार्य शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल