शुरू हुए दिल्ली के पहले वर्चुअल स्कूल के रेजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी डिटेल्स
अब नयी योजना के साथ दिल्ली सरकार अपने पहले डिजिटल वर्चुअल स्कूल की शुरुआत करने वाली है, इसको भारत का पहला डिजिटल स्कूल बोला जायेगा

दिल्ली में सरकार द्वारा शिक्षा के लिए बड़ी योजनाए और निर्माण किये जा रहे है जिससे हर एक बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो सके। ऐसे में अब सरकार पहले डिजिटल वर्चुअल स्कूल की शुरुआत करने वाली है जिसका रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
बता दें कि दिल्ली में सरकार शिक्षा पर अपना पूरा जोर डाल रही है जिससे हर एक बच्चा पढ़ सके और आगे बढ़ सके। इसी के चलते अब नयी योजना के साथ दिल्ली सरकार अपने पहले डिजिटल वर्चुअल स्कूल की शुरुआत करने वाली है। इसको भारत का पहला डिजिटल स्कूल बोला जायेगा जिसमे नौवीं से बारहवीं तक के छात्र पढ़ सकेंगे और इसमें छात्र घर बैठे ही अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
साथ ही इसका अब एकेडिमिक सत्र 2022-23 में नौवीं में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गया है। इसमें एडमिशन लेने के लिए सितंबर तक वेबसाइट https://dmvs.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी ख़ास बात है कि इसमें भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल के आठवीं पास छात्र दाखिला ले सकते हैं।
इसमें 24 अगस्त तक 13 से 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों को दाखिला मिल सकेगा। यह दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध है और इसमें दाखिले के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद छात्रों के दस्तावेज का वेरिफिकेशन होगा।
हालाँकि, तीसरे चरण में ऑन लाइन प्राक्टर्ड एग्जाम-ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी, इस एग्जाम आवेदकों की संख्या के आधार पर होगा। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने वर्चुअल स्कूल स्थापित करने का प्रस्ताव वर्ष 2021-22 के बजट में पेश किया था। इस स्कूल का यही फायदा है कि बच्चे कहीं भी रहना, कभी भी सीखना, कभी भी शिक्षा ले सकते है।
ये भी पढ़े: वाहन में लगी है ये चीज़े तो भरना पड़ेगा 10 हज़ार का चालान, जानिए नए नियम