दिल्ली के किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में होगी संपत्तियों की रजिस्ट्री, VK Saxena ने दी मंजूरी
राष्ट्रीय राजधानी में एसआर कार्यालय आम नागरिकों कि सहूलियत को देखते हुए यह कदम उठाने जा रहे है। कार्यभार संभालने के बाद उपराज्यपाल

राष्ट्रीय राजधानी में एसआर कार्यालय आम नागरिकों कि सहूलियत को देखते हुए यह कदम उठाने जा रहे है। कार्यभार संभालने के बाद उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सरकारी सेवाओं में अब संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन आप किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर करवा सकते है। जिसके लिए अब पूरी दिल्ली को एक जिला के रूप में एलान किया जाएगा। इस कदम से भ्रष्टाचार और उत्पीड़न पर अंकुश लगेगा और सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में बार-बार चक्कर लगाने से सभी लोंगो को राहत मिलेगी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसकी मंजूरी दे दी है।
इतना ही नहीं, साथ में यह भी कहा कि शहर में देश की पहली ऑनलाइन शिकायत सूचना प्रबंधन प्रणाली भी जल्द शुरू होने जा रही है, जो दिल्ली के लोगो को इलेक्ट्रॉनिक रूप से भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराने में सफल बनाएगी। एक बार यह ऑनलाइन प्रणाली तैयार हो जाएं जिसके बाद कोई भी फिजिकल कंप्लेंट स्वीकार नहीं की जाएगी।
इसके अलावा अधिकारियों ने कहा, रेवेनुए डिपार्टमेंट जल्द ही ऑनलाइन भूमि के लिए एनओसी जारी करना शुरू कर देगा, जिससे किसी भी व्यक्ति के हस्तक्षेप को समाप्त किया जा सकेगा। बुधवार को हुई एक बैठक में, वीके सक्सेना ने अधिकारियों से कहा कि शहर भर के सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में भ्रष्टाचार और लोगों कि परेशानी को कम करने के लिए संपत्तियों के पंजीकरण के उद्देश्य से दिल्ली को एक ही जिला घोषित करने पर विचार करें।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस