दिल्ली में घूमने निकले तो बहुत सी जगह है जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूम सकते है। ऐसे में पुराने मोनुमेंट्स की बात करे तो हुमायूं के मकबरे यानि Humayun Tomb भी बहुत से लोग घूमने जाते है और उसी से जुडी एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां अब इसका कायाकल्प (Rejuvenation) किया जा रहा है।
बता दें कि देशी-विदेशी पर्यटकों यहां घूमने एते है और अब इसे और भी ज्यादा नए रंग रूप में आकर्षित किया जा रहा है जिसमे मौसम व बारिश की वजह से जगह-जगह से टूट चुके है साथ ही मकबरे के हिस्सों को संरक्षित करने का कार्य चल रहा है। देखा जाए तो कई सालो से आई तेज आंधी के कारण मुख्य गुंबद का छज्जा गिर गया था, जिसे दोबारा उसी तरह रूप देकर अब ठीक किया जा रहा है।
साथ ही मकबरे के पश्चिम दरवाजे व इसके आर्च की भी दशा को अब जल्द सुधारा जा रहा है, जहां से रंग में थोड़ा सा हल्कापन आ गया था, वहां लाइम पनिंग इस बार की जा रही है जिससे वह दर्शकों को लुभाएगी। इतना ही नहीं इसकी शान को और बढ़ाने के लिए इसमें राजस्थान के लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है और प्रोटेक्शन कार्य के लिए आगरा व धौलपुर से कारीगरों को स्पेशल बुलाया गया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण