अपराधदिल्लीसाउथ दिल्ली

रिटायर्ड हवलदार बनकर आया था नकली SHO, पुलिस ने दबोचा

नकली थाना प्रभारी बनकर रिटायर्ड हवलदार एक युवक को उधार में दिए हुए रुपये वापस करवाने में मदद का आश्वासन दे रहा था पीड़ित की शिकायत पर साउथ...

दिल्ली पुलिस का एक सेवानिवृत हवलदार थाना प्रभारी बन गया। आपको यह सुनकर आर्श्चय होगा, लेकिन राजधानी दिल्ली के साउथ रोहिणी इलाके में ऐसा वाक्या सामने आया है। नकली थाना प्रभारी बनकर रिटायर्ड हवलदार ने एक युवक को उधार में दिए रुपये वापस करवाने में मदद करने का युवक को आश्वासन दे रहा था

लेकिन साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने नकली थाना प्रभारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 60 वर्ष के जय भगवान के रूप में हुई है। जय भगवान दिल्ली पुलिस की कम्यूनिकेशन यूनिट में हवलदार के पद से सेवानिवृत हुआ था। और आरोपी जय भगवान दिल्ली मंगोलपुर कलां इलाके में रहता है।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के मुताबिक़ 17 सितंबर के दिन सेक्टर 16 रोहिणी के निवासी पीड़ित राघव साउथ रोहिणी थाने में पहुंचा। पीड़ित ने पुलिस कर्मी को बताया कि एक व्यक्ति सुबह से उसे फोन किये जा रहा है। फ़ोन करने वाला व्यक्ति खुद को समयपुर बादली थाने का प्रभारी बता रहा है और कह रहा है कि वह प्रवीन गुप्ता को दिए हुए उधार के पैसे को वापस करवाने में उसकी मदद भी कर सकता है।

पीड़ित फोन पर बात करने के बाद समयपुर बादली थाने पहुंचा और आरोपी का नाम बताया और थाना प्रभारी के बारे में उसकी जानकारी मांगी लेकिन वहां से पीड़ित को पता चला कि इस नाम का कोई भी थाना प्रभारी यहां पर तैनात नहीं हैं। पीड़ित ने आरोपी से फोन पर बात की तो आरोपी ने खुद को साउथ रोहिणी थाने का प्रभारी बताया और आरोपी ने यह बताया कि वह अभी अवंतिका सेक्टर तीन रोहिणी में मौजूद है।

पीड़ित राघव ने इस मामले की शिकायत साउथ रोहिणी थाने में की और फिर आरोपी को फोन कर मिलने के लिए सेक्टर दो रोहिणी में बुलाया। पीड़ित के साथ दो पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे जहा आरोपी आने वाला था और फिर छिपकर आरोपी का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस के निरीक्षक की वर्दी पहनकर आरोपी जय भगवान वहां पहुंचा।

आरोपी को पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने कुछ नहीं बतया था। लेकिन पुलिसकर्मी आरोपी को लेकर थाने पहुंचे। फिर पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी दिल्ली पुलिस का जवान रह चुका है और वह कम्यूनिकेशन यूनिट हैदरपुर में हवलदार के पद से 31 अगस्त को सेवानिवृत हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले में आगे की छानबीन कर रही है।

Insta loan services

यह भी पढ़े: प्रॉपर्टी विवाद में युवक ने छोटे भाई के सीने में कैंची घोंपकर की हत्या

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button