
दिल्ली के मटियाला गांव में एक ग़रीब रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है.
जिसमें पीड़ित (सतबीर) का कहना है कि, बात केवल ये थी कि पीड़ित ने आरोपी से कहा कि, महिलाओं के सामने गाली गलौज न करें.
इसी बात पर गुस्साएं आरोपी ने पीड़ित पर बीच सड़क पर हमला कर दिया जिसके चलते वो शख्स काफी ज़ख्मी हो गया .
वहीं पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने इस मामलें मे अभी एफआईआर तक दर्ज नहीं की है.
ये भी पढ़े : दिल्ली में ससुराल वालों के जुल्मों से तंग आकर बहू ने की खुदखुशी