दिल्ली के हौज खास मेट्रो स्टेशन के पास सड़क धंसी, टला बड़ा हादसा
नई दिल्ली हौज खास मेट्रो स्टेशन के पास एक प्रमुख सड़क शनिवार सुबह धंस गई, जिससे इलाके में यातायात की समस्या पैदा हो गई। ट्रैफिक पुलिस

नई दिल्ली हौज खास मेट्रो स्टेशन के पास एक प्रमुख सड़क शनिवार सुबह धंस गई, जिससे इलाके में यातायात की समस्या पैदा हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने क्षतिग्रस्त हिस्से पर बैरिकेडिंग कर दी और यात्रियों से सड़क से बचने का आग्रह किया।
Traffic Alert
Traffic is affected on Outer Ring Road in the carriageway from IIT towards Chirag Delhi due to road cave-in near Hauz Khas Metro Station. Kindly avoid the stretch pic.twitter.com/m6th8Nz8sv— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) May 20, 2023
घटना की वजह से आईआईटी से चिराग दिल्ली की ओर जाने वाले कैरिजवे में आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक की आवाजाही प्रभावित हुई
क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इस साल मार्च में इसी इलाके में प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज रानी रेड लाइट के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया था। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत