दिल्ली की सड़कें-गलियां होंगी जगमग, नहीं मिलेंगे डार्क स्पॉट, इस योजना को मिली मंजूरी
शहरी विकास विभाग को मौजूदा 2.1 लाख के लक्ष्य में 70 हजार अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाने की अब सरकार ने मंजूरी दे दी है

दिल्ली में बहुत सी नई योजनाए लोगों के लिए लायी जा रही है जिस उनको सुविधा मिल सके। ऐसे में अब सड़कें शाम को और भी ज्यादा रोशन हो जाएंगी जहां LED लाइट से सभी विधानसभा क्षेत्रों की गलियां गुलजार होने वाली है। साथ ही दिल्ली को और भी बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत दिल्ली सरकार द्वारा अब अलग-अलग इलाकों में 70 हजार और भी ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगाने जा रही है।
बता दें कि जनता की सुरक्षा को और भी ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए पहले करीब 2.1 लाख स्ट्रीट लाइट के अतिरिक्त होंगी और उसके बाद योजना में लोगों की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए अब सरकार अंधेरी गलियां की पहचान कर उन्हें और भी ज्यादा जगमग कर रही है।
इस बारे में शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा मंगलवार को बताया गया कि शहरी विकास विभाग को मौजूदा 2.1 लाख के लक्ष्य में 70 हजार अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाने की अब सरकार ने मंजूरी दे दी है। साथ ही इस परियोजना को तयशुदा वक्त में पूरा करने के निर्देश देते हुए मंत्री द्वारा कहा गया कि इससे दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ेंगी और अपराध को रोकने के लिए ये एक प्रभावी योजना हो सकती है।
वही गलियां में 10, 20 व 40 वाट की LED लाइट लगाई जा रही हैं जहां वर्तमान में योजना के तहत कई विधानसभा क्षेत्रों के ज्यादातर डॉर्क स्पॉट में इस काम को पूरा कर दिया है, जबकि कुछ बचे हुए इलाकों में ये कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। हालाँकि, इससे दिल्ली में बहुत सी जगह स्थित ब्लैक स्पाँट्स को जल्द खत्म करने में मदद मिलेगी और इस योजना के तहत स्थानीय विधायक लोगों के सहयोग से अंधेरे स्थलों की भी जल्दी पहचान चल रही हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण