
मंगोलपुरी थाना की पुलिस टीम ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।। साथ ही मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। डीसीपी परमिंदर सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान समीर और उसके साथी की पहचान राजेंद्र के रूप में हुई है। यह दोनों सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले है। इनकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस टीम में की है।