दिल्ली

DDMA कर्मचारियों की 11 साल से नहीं बढ़ी सैलरी, कर्मचारियों में दिखा रोष

DDMA कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सैलरी पिछले 11 साल से नहीं बढ़ी है। ऐसे में परिवार का गुजारा कर पाना मुश्किल हो रहा है

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सैलरी पिछले 11 साल से नहीं बढ़ी है। ऐसे में परिवार का गुजारा कर पाना मुश्किल हो रहा है। डीडीएमए कर्मचारी अब सैलरी बढ़ाने के साथ-साथ अन्य कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह सुविधाओं की भी मांग कर रहे हैं।

डीडीएमए कर्मचारियों का कहना है कि फिलहाल किसी तरह की कोई मेडिकल सुविधाएं भी नहीं दी जा रही है, जबकि DDMA के कर्मचारी हर आपदा के समय आगे रह कर सारे काम करते हैं। सैलरी न बढ़ने के कारन कई कर्मचारी नौकरी भी छोड़ चुके हैं।

2011 से 2021 तक DDMA में काम कर जा चुके कर्मचारियों ने बताया कि यहाँ लम्बे अरसे तक काम करने के बाद भी सैलरी नहीं बढ़ी। इसके साथ ही कई अन्य तरह की सुविधाएं भी नहीं मिल रही थीं, जबकि समय के साथ महंगाई बढ़ती जा रही है।

साथ ही कामों का बोझ भी बढ़ता जा रहा था, जबकि हमें अलग-अलग राज्यों में आपदा प्रबंधन में ही काम करने पर यहां से अच्छी सैलरी मिल रही है।

DDMA कर्मचारियों का कहना है कि CM, LG, रेवेनुए मिनिस्टर तक से सैलरी बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। फ़िलहाल इस पर कोई पहल नहीं की गयी है।

Tax Partner

यह भी पढ़ें: Delhi Covid Update: जानें 6 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के आए कितने नए केस?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button