
राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने छठ पूजा के दिन दिल्ली में ड्राई डे एलान किया है. 30 अक्टूबर को दिल्ली में शराब की बिक्री बंद रहेगी. यह फैसला दिल्ली एलजी ने छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की रक्षा का ध्यान देते हुए लिया गया है. वहीं इस खबर से शराब पिने वाले लोंगो को बड़ा झटका लगा है. छठ पूजा पर ड्राई-डे का एलान करने की मांग भाजपा और कांग्रेस की और से भी की गई थी.
बता दें कि छठ पूजा के चलते एलजी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी भी लिखी, त्योहार के लिए पुख्ता इंतजाम करने के सुचना दि हैं. वहीं उन्होंने यमुना नदी में झाग पर को लेकर चिंता करते हुए इसका हल करने को भी बोला है. छठ पूजा पर महिलाएं लगभग 36 घंटे का व्रत रखती हैं. इस के चलते वो छठी मईया और सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करती हैं.
मन जाता है कि छठी मईया सूर्य देव की मानस बहन हैं. छठ के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन छठ यानी पहला अर्घ्य और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते है. इसके साथ ही इस त्योहार का समापन होता है। इसलिए कल दिल्ली में ड्राई डे रहेगा. इसीलिए कल दिल्ली में छठ पूजा पर ड्राई डे घोषित किया है.
यह भी पढ़ें: भारत में इन 4 धांसू कारों के आने वाले हैं सीएनजी मॉडल, इस साल होंगी लॉन्च