दिल्लीदेश

सरिता विहार फ्लाईओवर 50 दिनों तक रहेगा बंद, जाम से बचने के लिए देखें ये ट्रैफिक प्लान

दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर पर मरम्मत का काम चल रहा है और उसी के चलते आज से 50 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. जिसे लेकर

दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर पर मरम्मत का काम चल रहा है और उसी के चलते आज से 50 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. जिसे लेकर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गयी है. सरित विहार फ्लाईओवर दिल्ली को हरियाणा के फरीदाबाद से जुड़ता है. PWD की तरफ से फ्लाईओवर को ठीक किया जाएगा. मरम्मत का कार्य 4 चरणों में किया जाएगा. पहले और दूसरे चरण में आश्रम से लेकर बदरपुर तक फ्लाईओवर के हिस्से को ठीक हो जाएगा। जबकि तीसरे और चौथे चरण में बदरपुर से लेकर आश्रम तक फ्लाईओवर के हिस्से की मरम्मत होगी.

ट्रैफिक पुलिस ने फ्लाईओवर बंद होने की जानकारी देते हुए कहा कि 7 जून 2023 से मथुरा रोड पर सरिता विहार फ्लाईओवर पर PWD की तरफ से रिपेयरिंग का काम किया जाएग. लिहाजा 50 दिनों के समय तक बंद रहेंगे. इसलिए किसी भी असुविधा से छुटकारा पाने के लिए सलाह का ध्यान करें. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार पीडब्ल्यूडी सात जून से फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य शुरू करने जा रहा है.

जाम से बचने के लिए दूसरा रूट चुनें

फ्लाईओवर बंद होने के कारन सड़क पर काफी जाम लग सकता है और आम जनता को काफी परेशानी हो सकती है. रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, अस्पतालों आदि की तरफ जाने वाले यात्रियों को सलाह दी कि वह अपने घर से जाने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी को फॉलो करें तथा अपना रूट तय करें. इसके साथ ही एडवाइडरी में यह कहा गया है कि देरी से बचने के लिए कोई दूसरा मार्ग चुनें.

भारी वाहन हो सकते हैं प्रतिबंधित

मथुरा रोड पर सरिता विहार फ्लाईओवर की तरफ भारी और कॉमर्शियल गाड़ियों के आने-जाने पर रोक लगाई जा सकता है, ताकि यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके.

मथुरा रोड पर ऐसे पहुंचें

पुलिस ने एडवाइजरी में कहा है कि मथुरा रोड पर आश्रम से बदरपुर और फरीदाबाद की ओरसफर करने वाले यात्री सरिता विहार फ्लाईओवर की स्लिप रोड से सड़क नंबर 13A पर आए.उसके बाद रोड नंबर 13A से यू-टर्न लेकर मथुरा रोड पर पहुंचें.

इसी प्रकार, आश्रम से मथुरा रोड पर नोएडा की तरफ आने वाले सभी यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए आश्रम चौक से डीएनडी फ्लाईवे से निकलें. वहीं, मथुरा रोड पर फरीदाबाद और बदरपुर से आश्रम की ओर आने वाले यात्री सरिता विहार फ्लाईओवर के स्लिप रोड से ओखिया एस्टेट मार्ग, क्राउन प्लाजा की ओर बाएं मुड़ें.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button