तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, DDU हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
कल रात सत्येंद्र जैन अपने वार्ड के अंदर बाथरूम में गिर गए थे। बाथरूम के अंदर पैर फिसलने के कारण सत्येंद्र जैन गिरे थे।

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों के अनुसार कल रात के वक्त सत्येंद्र जैन अपने वार्ड के अंदर बाथरूम में गिर गए थे। बाथरूम के अंदर पैर फिसलने के कारण सत्येंद्र जैन गिरे थे।
आपको बता दे की इससे पहले 22 मई को भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को दिल्ली पुलिस सफदरजंग हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी। सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड़्डी में तकलीफ होने के कारण उनको हॉस्पिटल लाया गया था।
इससे पहले भी शनिवार के दिन इसी तरह की शिकायत करने पर जेल प्रशासन ने सत्येंद्र जैन को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेजा था, वहां से वापस आने के बाद सत्येंद्र जैन ने दूसरे डॉक्टर से भी अपनी बीमारी को लेकर राय लेने के बाबत जेल प्रशासन को भी अवगत कराया था। हॉस्पिटल से राय लेने के बाद सत्येंद्र जैन को वापस तिहाड़ लाया गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल