दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जूनियर और प्राइमरी कक्षाओं को चरणबद्ध तरीके से खोलने की घोषणा की है। नर्सरी से 8वीं तक की कक्षा 14 फरवरी से खुलेगी।
जबकि नौवीं से बारहवीं कक्षा के स्कूल 7 फरवरी से खुल चुके हैं। दिल्ली और देश में कोरोना के कम होते मामलों को देखकर DDMA ने पिछली बैठक में यह फैसला लिया था।
छोटे बच्चों के स्कूल खोलने को लेकर अभी सरकार असमंजस में थी। लेकिन आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये फैसला लिया है और कहा है कि अगले हफ्ते से नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के स्कूल खुल जाएंगे।
आपको बता दें कि देश में कम होती कोरोना की दर देखकर वीकेंड कर्फ्यू को हटा दिया गया है। साथ ही आने वाले कुछ दिनों में DDMA नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला भी कर सकती है।
ये भी पढ़ें: Mughal Garden कल से खुलेगा, इस तरह करें बुकिंग