होली से पहले लगा झटका! घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये इजाफा
दिल्ली के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लग चूका है क्योकि बुधवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है

होली के त्यौहार से पहले एक बुरी खबर लोगों के लिए सामने आयी है जहां राजधानी दिल्ली के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लग चूका है क्योकि बुधवार (1 मार्च 2023) को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है और देखा जाए तो दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब बढ़कर 1,103 रुपए हो चुकी है जिससे लोगों को होली से पहले झटका लग चुका है।।
रिपोर्ट्स के अनुसार कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और ऐसे में दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपए हो चुकी है। सूत्रों के चलते 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
जुलाई में बढ़ी थीं कीमतें
देखा जाये तो इससे पहले तेल कंपनियों की तरफ से 6 जुलाई, 2022 को कीमतों में इजाफा हुआ था। उस समय भी कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी और वह बढ़कर 1053 रुपए का हो गयी थी। जिससे पहले साल 2022 में 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर करीब 154 रुपए महंगा हुआ था।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण