दिल्ली से शुरू होगी इस तारीख से Shri Ramayana Yatra ट्रैन, जानें रूट-किराया आदी
IRCTC की अधिकारी रजनी हसीजा द्वारा बताया गया कि इस ट्रैन को 'देखो अपना देश' योजना के तहत चलने वाली ये ट्रैन है

देश में ट्रैन से बहुत से लोग यात्रा करते है। ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे श्रीरामायण यात्रा के लिए जल्द स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। वही बात करे तो इस ट्रैन को राम नवमी के बाद सात अप्रैल से ये ट्रेन पर्यटकों को लेकर रवाना होगी और दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलेगी और सीधा पर्यटकों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम से जुड़े तकरीबन सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का एक भ्रमण व दर्शन पूरी तरह कराएगी। इतना ही नहीं इस दौरान राम के नेपाल से जुड़े स्थलों का भी श्रद्धालु दर्शन लोग कर सकेंगे।
बता दें कि इसके बारे में IRCTC की अधिकारी रजनी हसीजा द्वारा बताया गया कि इस ट्रैन को ‘देखो अपना देश’ योजना के तहत चलने वाली ये ट्रैन है जो पर्यटक के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। साथ ही भुगत सी सुविधा जैसे दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, आधुनिक किचन कार, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय, यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
इतना ही नहीं इसमें आपको सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर व CCTV कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध नज़र आएंगे। वही ये पूरी यात्रा में कुल 18 दिन कि होगी और यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्रीराम का जन्म स्थान अयोध्या होगा जहां श्री हनुमान मंदिर, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन भी कराया जाएगा।
IRCTC द्वारा विशेष यात्रा
हालाँकि, इस यात्रा के लिए आपको 1,68,950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। वही केबिन के लिए रुपये 1,46,545 रुपये, AC द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए 1,14,065 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया जा चूका है। साथ ही इस पैकेज में आपको सुविधाओं के साथ रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, एयर कंडिशन्ड बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भी सैर कराएंगे, इतना ही नहीं यात्रियों को AC होटलों में भी ठहरने की सुविधा मिलेगी, गाइड व इंश्योरेंस जैसे सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण