नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आज से शुरू हो गया है स्काईवॉक ब्रिज
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप मेट्रो स्टेशन तक तैयार किए गए स्काईवॉक का आज लोकार्पण हो गया। जिसे आज सुबह से पब्लिक के लिए खोल दिया गया है

डीएमआरसी ने रेलवे के साथ मिलकर अजमेरी गेट की तरफ येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को जोड़ते हुए स्काईवॉक तैयार किया है। जिसे आज यानी शानिवार सुबह 10 बजे से स्काई वॉक को पब्लिक के लिए खोल दिया गया है।
डीएमआरसी और नॉर्दन रेलवे मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। यह स्काईवॉक मेट्रो स्टेशन को रेलवे स्टेशन से जोड़ता है।
यह नवनिर्मित स्काईवॉक रेलवे सटशन के अंदर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार स्काईवॉक 242 मीटर लम्बा है।
यह समर्पित स्काईवॉक नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सबसे व्यस्त केंद्रों में से एक है और येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नयी दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, स्काईवॉक में एस्केलेटर और सीसीटीवी की सुविधा दी गई है।
ये भी पढ़े: Delhi MCD Election: टल सकते हैं MCD के चुनाव, पार्षदों ने उठायी ये मांग