SMA पीड़ित बच्चे को लगा कुल 17.5 करोड़ का इंजेक्शन, केजरीवाल ने जाना हाल

मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री भी खुद कनव का हाल जानने के लिए उसके घर पहुंचे और फिर उसके परिजनों से भी उन्होंने इस बारे में बातचीत की।

हाल ही में एक खबर सामने आयी है जहां बेहद दुर्लभ किस्म की बीमारी SMA (Spinal Muscular Atrophy) से पीड़ित डेढ़ साल के कनव को कुल 17.5 करोड़ का इंजेक्शन कगाया गया है। कनव को जन्म से ही SMA नामक एक गंभीर बीमारी है। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी खुद कनव का हाल जानने के लिए उसके घर पहुंचे और फिर उसके परिजनों से भी उन्होंने इस बारे में बातचीत की। साथ ही उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर भी इस मुलाकात से जुड़ा वीडियो भी साझा किया है।

बता दें कि बच्चे का हाल लेने के लिए बाद CM Arvind Kejriwal द्वारा X पर वीडियो साझा करते हुए भी लिखा, ‘कनव को जन्म से ही यह गंभीर बीमारी है और देश में अब तक ऐसे कुल 9 मामले ही हैं और इस बच्चे को पूरे 17.5 करोड़ का इंजेक्शन लगना था जो अमेरिका से आना था।’

इसी के साथ उन्होंने आगे बताया कि ‘इस छोटे बच्चे को एक नई जिंदगी देने के लिए हमारे सांसद संजीव अरोड़ा और भी संजय सिंह के प्रयासों और जनता के ही सहयोग से वो इंजेक्शन अब लग गया है, और बच्चा अभी स्वस्थ है। लेकिन धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और जितने भी सेलेब्रिटीज, नेताओं और मीडिया संस्थानों ने इस नेक काम में परिवार की मदद की है उन सभी का भी इसमें बहुत-बहुत शुक्रिया। ईश्वर हमेशा इस बच्चे को स्वस्थ और खुशहाल रखें’।Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Exit mobile version