दिनदहाड़े पार्क में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका पर लोहे की रॉड किया हमला, मौत
मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम ने पीड़िता को बेंच के नीचे खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। शव के पास लोहे की रॉड पड़ी थी, जिससे उसपर हमला किया गया था।

दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में दिनदहाड़े श्री अरबिंदो कॉलेज की 25 वर्षीय छात्रा के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। अनुमान है कि छात्रा नरगिस और हमलावर इरफ़ान दोनों एक साथ पार्क में गए थे।
घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे से पहले हुई थी। पुलिस को लगभग 12.08 बजे इस घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम ने पीड़िता को शिवालिक ए ब्लॉक के विजय मंडल पार्क में बेंच के नीचे खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। शव के पास लोहे की रॉड पड़ी थी, जिससे उसपर हमला किया गया था।
दिल्ली पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर हमलावर इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि नरगिस और इरफ़ान के बीच प्रेम-प्रसंग था लेकिन नरगिस के परिवार ने उसके शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था, जिसके बाद नरगिस ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था।
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी की कानून-व्यवस्था की स्थिति की निंदा की। उन्होंने कहा कि मालवीय नगर की घटना इस तरह की दूसरी अजीब घटना है। उन्होंने कल देर शाम डाबरी एक्सटेंशन में हुए घटना, जिसमें एक 23 वर्षीय व्यक्ति ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के 47 वर्षीय महिला को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। उन्होंने केंद्र सरकार से महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में एक बैठक बुलाने की अपील की हैं।
ये भी पढ़े: कंझावला हिट एंड रन केस में अहम् फैसला, चार आरोपी पर मर्डर चार्ज