दिल्लीसाउथ वेस्ट दिल्ली
दिल्ली के महिपालपुर में DTC बस में लगी भयंकर आग, 3- 4 दुकाने भी चपेट में आई
यह बस नंबर 534-A की थी और यह एयरपोर्ट की तरफ महिपालपुर से जा रही थी और एकदम से बस में आग लग गई और धुआँ निकालके लगा।

दिल्ली के महिपालपुर में बस में बड़ी आग लग गई और साथ ही उस आग ने 3 – 4 दुकानों को चपेट में लिया, लेकिन अभी आग लगने का कारण कुछ सामने नहीं आया है। साथ ही इस हादसे में किसी भी तरह की हानी पहुंचने की खबर भी सामने नहीं आई है ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बस नंबर 534-A की थी और यह एयरपोर्ट की तरफ महिपालपुर से जा रही थी और एकदम से बस में आग लग गई और धुआँ निकालके लगा। वही फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया की बुधवार को यानी आज यह खबर दोपहर को सूचित की गई जिसके बाद बहुत सी फायर डिपार्टमेंट की गाड़िया आग भुजाने के लिए रवाना हो गई। आग लगने का कारण अभी कुछ सामने नहीं आया है उसके बारे में अभी पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: 1 जून से शुरू होंगे 40 जगह फ्री इलेक्ट्रिक स्टेशन, फ्री में करे ई- वाहनों की बैटरी चार्ज
टैग्स
bus catches fire in mahipalpur bus fire Delhi delhi bus Delhi fire Delhi Latest News dtc ac bus dtc bus dtc bus fire dtc bus news today dtc bus news today in hindi dtc bus on fire dtc bus pass dtc bus route fire department delhi fire department in mahipalpur delhi fire incident Hindi News hindi samachar latest news hindi mahipalpur bus fire news mahipalpur distance mahipalpur district mahipalpur latest news in hindi mahipalpur news today mahipalpur pin code News in Hindi south west delhi south west delhi pin code आग की घटना डीटीसी एसी बस डीटीसी बस डीटीसी बस में आग दिल्ली बस दिल्ली में आग बस में आग