होली पर दिल्ली-एनसीआर वालों को स्पेशल तोहफा, जानें क्या है खास
यह बस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और कई रूटों पर चलेगी. वहीं त्योहारों के मौके पर यात्रियों को घर ले जाने और वापिस लौटाने की सुविधा भी प्रदान करेगी.

होली के मौके पर शहर से बाहर रहने वालों के लिए एक खुशखबरी आ गई है. दरअसल इस होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए ग्रेटर नोेेेएडा डिपो बस संचालन शुरू होने जा रहा हैं.
यह बस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और कई रूटों पर चलेगी. वहीं त्योहारों के मौके पर यात्रियों को घर ले जाने और फिर वापिस लौटाने की सुविधा भी प्रदान करेगी.
इस लिस्ट में एटा, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बदायूं आदि शामिल हैं साथ ही लंबे रुट को भी इस योजना में शामिल किया गया हैं. जिसमें कानपुर, बरेली, लखनऊ आदि शामिल हैं.
इन लंबे रूटों पर भी 24 घंटे तक बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वहीं जहां पर यात्रियों की ज्यादा भीड़-भाड़ होगी वहां पर तत्काल बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी भलें ही वो इल रूट की योजना में शामिल न हो.
ये भी पढ़े : दिल्ली में बना नया कोरिडोर, अब दिल्ली से गुड़गांव जाना होगा बेहद आसान