दिल्ली मेट्रो में विशेष जांच अभियान शुरू, वक्त से पहले पहुंचें स्टेशन वरना हो जाएगी देरी
मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार से विशेष जांच अभियान शुरू हो चूका है, जिसमे CISF के जवान लोगों की एक-एक कर काफी बारीकी से अपनी जांच कर रहे हैं

अक्सर देखा जाता है कि गणतंत्र दिवस को लेकर बहुत टाइट सेक्योरिटी दिल्ली में हो जाती है। ऐसे में अब एक और खबर सामने आयी है जहां मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार से विशेष जांच अभियान शुरू हो चूका है। जिसमे CISF के जवान लोगों की एक-एक कर काफी बारीकी से अपनी जांच कर रहे हैं, जिसके चलते मेट्रो स्टेशनों पर बाहर काफी लंबी-लंबी लाइनें भी देखने को मिल रही हैं। जानिए पूरी खबर
बता दें कि अब मंगलवार को DMRC द्वारा मेट्रो से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को एक खास सलाह दी गयी है जहां डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सूचित कर लिखा कि, “यात्रीगण कृपया ध्यान दें आगामी गणतंत्र दिवस चलते मेट्रो परिसर में सुरक्षा गतिविधियां बढ़ाई गई हैं, जिसके कारण सिक्योरिटी चेक आदि में अतिरिक्त वक्त लग सकता है तो कृपया अपनी यात्रा के वक्त थोड़ा ज्यादा समय लेकर चलें और सभी का सहयोग करें। धन्यवाद।”
यात्रीगण कृपया ध्यान दें
आगामी गणतंत्र दिवस की वजह से मेट्रो परिसर में सुरक्षा गतिविधियाँ बढ़ाई गई हैं जिसके कारण सेक्योरिटी चेक आदि में अतिरिक्त समय लग सकता है। कृपया अपनी आवाजाही में कुछ समय अतिरिक्त लेकर चलें।
आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) January 17, 2023
इन वस्तुओं के साथ नहीं कर सकते मेट्रो में यात्रा
ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के पास आते ही DMRC ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभी से ही दिल्ली मेट्रो में आने वाले यात्रियों की जांच को गंभीरता से करना शुरू कर दिया है। साथ ही डीएमआरसी की गाइड लाइन के चलते, चाकू, कैंची, तलवार, ब्लेड, पिस्टल, पेचकस, प्लास, गनपाउडर, पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ जैसे चीजों को मेट्रो में लाना सख्त बैन हैं। वहीं, पातलू जानवरी को भी लेकर आप दिल्ली मेट्रो में यात्रा नहीं कर सकते है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate