दिल्ली के अलीपुर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत
देश की राजधानी दिल्ली के बकौली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसके अंदर 2 लोगों की मौत हुई. मरने वालों की शिनाख्त प्रमोद और

देश की राजधानी दिल्ली के बकौली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसके अंदर 2 लोगों की मौत हुई. मरने वालों की शिनाख्त प्रमोद और जोगेंद्र सिंह के रूप में हुई, जिसमें एक इंसान बकवाली का निवासी है तो दूसरा सब्जी मंडी के पास का निवासी है. सुबह के वक्त यह दोनों सड़क की दूसरी और जा रहे थे। तभी एक वाहन ने आकर जोरदार टक्कर मारी और कुल्चल कर निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर गाड़ियों की गति १०० से पार होती है. ऐसे में यहां हर रोज हादसे होते रहते हैं. इन्हीं को देखते हुए काफी बार वहां के रहने वाले लोगों ने यहां फुट ओवर ब्रिज के लिए लेकर प्रदर्शन भी किया है, पर इसके बाद भी प्रशासन कुछ नहीं कर रही और यहां हर दिन अपनी जान को जोखिम में डालकर लोग सड़क पार करते हैं.
जोगेंदर और प्रमोद दोनों ही दोस्त किसी काम से आए थे. और वापस लौट रहे थे तब यह सड़क हादसा हुआ और फिर चालक ने पलट कर तक नहीं देखा और वहां से फरार हो गया. जल्दबाज़ी में दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी . पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल