दिल्ली

दिल्ली के RK Puram में अचानक धंसी जमीन, लोगों की बची जान

देश की राजधानी दिल्ली के आर के पुरम इलाके में आज एक हादसा हो गया. अचानक से सड़क निचे धंसने लगी और देखते ही देखते कई फुट

 

देश की राजधानी दिल्ली के आर के पुरम इलाके में आज एक हादसा हो गया. अचानक से सड़क निचे धंसने लगी और देखते ही देखते कई फुट

गहरा गड्ढा भी हो गया. सड़क पर खड़ी दो बाइक और एक डॉगी अचानक गड्ढे में चले गए. राहत की बात तो यह रही कि उस वक्त वहां ज्यादा लोग नहीं थे नहीं तो उनकी जान मुसीबत में आ जाती. इस हादसे को लेकर सभी लोगो ने दिल्ली जल बोर्ड की लापहरवाही नि

काली और उस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

इस हादसे से मिली सुचना के मुताबिक, कम से कम 10 फीट गहरा खड़ा हो गया. और इतने में उसके अंदर दो बाइक और एक कुत्ता भी गिर गया है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी देखने को मिला। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और जल बोर्ड के अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं. उस जगह को सबने घेर कर आगे की कार्रवाई शुरू की गयी.

वहां रहने वाले और प्रत्यक्षदर्शी बबलू देव ने बताया कि दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास यह घटना घटी. यहां पिछले कुछ वक्त से जल बोर्ड का काम चल रहा है, पर उन्होंने ठीक ढंग से उसे पूरा नहीं किया, जिसके कारन से अचानक जमीन धंस गई और उसमें बाइक और कुत्ता निचे गिर गया. यदि यह हादसा रात में होता तो बहुत लोंगो को नुकसान पहुंच सकता था। दिन होने की वजह से जल्दी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: राजधानी में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी, जानें केजरीवाल सरकार का प्लान

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button