अपराधदिल्लीदेश

पांच हजार वाहन चोरी कर आतंक मचाने वाला सुपर चोर गिरफ्तार

दिल्ली, हरियाणा और यूपी में वाहन चोरी करने वाला सुपर चोर कुणाल एक महीने में 20 दिन कारें चुराता था और 10 दिन वह आराम और मौजमस्ती करता था।

राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा और हरयाणा से लेकर यूपी में वाहन चोरी कर आतंक मचाने वाला सुपर चोर कुणाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली दक्षिण-पूर्व जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने सुपर चोर कुणाल को दो रिसीवर के साथ दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी कुणाल 25 वर्षों से लगातार वाहन चोरी कर रहा है और अभी तक 5000 से ज्यादा कारें चुरा चुका है। आरोपी कुणाल पुलिस से बचने के चकर में अपने चेहरे की पांच से अधिक बार सर्जरी करवा चुका है आरोपी कुणाल डिमांड पर वाहन चुराता था। आरोपी महीने में 20 दिन वाहन चोरी करता था और 10 दिन आराम करता था। आरोपी कुणाल एक ही रात में दो से तीन कारें चुरा लेता था।

आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी और हत्या सहित 83 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ जिले में वाहन चोरी होने की वारदातों को देखते हुए एएटीएस प्रभारी राजेंद्र डागर की देखरेख में SI नागेंद्र कुमार और ASI विनोद की विशेष टीम गठित की गई।

इस टीम को जानकारी मिली थी कि वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी दिल्ली के संगम विहार से एमबी रोड होकर बदरपुर की तरफ जाएंगे। इंस्पेक्टर राजेंद्र डागर की टीम ने प्रह्लादपुर पुल, एमबी रोड पर घेराबंदी की और कार को रुकवाने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकडे गए आरोपियों की पहचान दिल्ली अमर कॉलोनी निवासी सुपर चोर 42 वर्ष का कुणाल और श्रीनगर, जम्मू कश्मीर निवासी रिसीवर सुहैल उर्फ जाना के रूप में हुई। जिस गाड़ी में आरोपी घूम रहे थे वह गाडी दिल्ली तिलक नगर इलाके से चुराई हुई थी। 32 वर्ष के आरोपी इरशाद भट्ट को दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वैसे तो वह पूरे भारत में वाहन चोरी करता है, लेकिन दिल्ली, हरियाणा और यूपी से सबसे ज्यादा वाहन चुराता था। और आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अपने चेहरे की कई बार सर्जरी करवा चुका है। आरोपी चोरी की कारों को आरोपी सुहैल और आरोपी आदिल इरशाद को देता था।

पकड़ा गया आरोपी कुणाल डिमांड पर वाहन चुराता था। ये इश्योरेंस कंपनी या फिर स्क्रैप डीलर से टोटल कंडम कार और उसके कागजात खरीद लेते थे और बादमे चोरी के वाहन में उस कार के नंबर प्लेट और चैसिस नंबर बदलकर बेच देते थे।

Insta loan services

यह भी पढ़े: नोएडा के स्कूल में चार साल की मासूम से अज्ञात युवक ने किया डिजिटल रेप

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button