
देश की राजधानी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में सोमवार रात एक व्यक्ति ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक युवक की बीयर की बोतल मरकर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, मृतक सड़क किनारे पर रहा करता था, लेकिन उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने आरोपी हीरा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिए और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साथ ही आज सुबह दिल्ली के द्वारका नार्थ इलाके में सोमवार सुबह-सुबह नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर की नौवीं इमारत से छलांग लगा दी। इतना ही नहीं उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें यह लिखा था कि वह पढ़ना नहीं चाहती है, इसलिए उसने यह कदम उठाया।
छात्रा इसी परिसर में अपने घरवालों के साथ चौथी मंजिल पर रहती थी। सोमवार सुबह परिसर के गार्ड ने युवती के शव को देखकर उसके परिवार वालों को घटना की सुचना दी। छात्रा ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर छत पर चली गई थी। घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत