Taxpayers को अब जियो-टैगिंग से मिल पायेगी संपत्ति की सटीक जानकारी, लॉन्च हुआ ये ऐप
‘जियो-टैगिंग’ का मतलब किसी भी वस्तु या संपत्ति की ज्योग्राफिकल स्थिति, फोटो, मैप और वीडियो के जरिए आपको सीधा अपनी प्रॉपर्टी कि सटीक जानकारी देना है

दिल्ली में अब प्रॉपर्टी को लेकर लोगों को सहूलियत दी जाती है और इसी से जुडी अब एक और अच्छी खबर सामने आयी है जहां दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा सोमवार यानि कल एक मोबाइल ऐप शुरू किया है और अब यह ऐप संपत्ति मालिकों को उनकी संपत्ति की निगरानी करने के लिए यानि एक ‘जियो-टैग’ के जरिए उन्हें सक्षम बनाता है।
बता दें कि निगम से जुड़े अफसर ने इस बारे में जानकारी दी है और साथ ही अधिकारी ने ये भी बताया है कि नगर आयुक्त ज्ञानेश भारती द्वारा अब अधिक ट्रांस्पिरेसी और जिम्मेदार संपत्ति टैक्स व्यवस्था लाने के लिए ‘MCD ऐप’ शुरू किया है। व्ही अब एमसीडी की ओर से दिए गए बयान में बताया गया है कि तक्सपैयर्स द्वारा संपत्तियों की ‘जियो-टैगिंग’ निजी संपत्तियों की स्थान-वार पहचान प्रदान करेगी और लोगों को सर्विस डिलीवरी के बेहतर प्रावधान को पूरी तरह सक्षम करेगी।
ऐसे में एमसीडी द्वारा लोगों से अपील करते हुए इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए लिंक भी दिया गया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि आप इसे एंड्रॉइड फोन पर इसको सीधा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ IOS पर यह सुविधा अभी मौजूद नहीं है, लेकिन अगले दो सप्ताह में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
अब बात करे इसके काम कि तो ‘जियो-टैगिंग’ का मतलब किसी भी वस्तु या संपत्ति की ज्योग्राफिकल स्थिति, फोटो, मैप और वीडियो के जरिए आपको सीधा अपनी प्रॉपर्टी कि सटीक जानकारी देना है। इसके जरिए आप सभी संपत्तियों को उनके स्थान, अक्षांश-देशांतर (latitude Longitude) स्थिति के जरिए भी सही तरीके से ठीक-ठीक पहचान सकता है। वही आप इसे https://mcdonline.nic.in/mcdapp.html वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकता है।
हालाँकि, देखा जाए तो प्रॉपर्टी को लेकर लोगों की सुविधा के लिए पहले भी ऐसे कदम उठाया गया जहां दूसरा नियम है और इससे पहले, LG ने प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए पूरी दिल्ली को एक ही जिला घोषित करने के लिए कहा था।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण