अपराधदिल्ली

पहले की बातचीत फिर मारी गोली, गोलियां बरसाते हुए बदमाश हो गए फरार

मेरठ में बदमाशों ने रेकी करने के बाद ही साजिद की हत्या की है। इस वारदात से 10 मिनट पहले ही मेडिकल स्टोर पर 5-6 युवकों के साथ साजिद बातचीत..

आप को बता दें मेरठ में बदमाशों ने रेकी करने के बाद ही साजिद की हत्या की है। इस वारदात से 10 मिनट पहले ही मेडिकल स्टोर पर 5-6 युवकों के साथ साजिद बातचीत भी कर रहा था । उसी वक़्त बाइक स्टोर के सामने ही खड़ी करके दो बदमाश वहाँ आए और साजिद से एक-दो मिनट बात की और फिर उसके बाद उसकी कनपटी पर गोली मार दी।

बता दें गोली की आवाज सुनकर वहाँ के स्थानीय लोग दौड़े तो बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए उसी बाइक पर सवार होकर वहाँ से भाग गए। वहीं इस घटनाक्रम की जानकारी के बाद थाना पुलिस ये अंदेशा लगा रही है कि दोनों बदमाश पहले से ही साजिद को जानते होंगे। साजिद को सिर, पेट और कमर में तीन गोली लगनी बताई जा रही हैं।

बता दें पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने अभी तक किसी से भी रंजिश होना नहीं बताया है। इस घटनास्थल पर कोई लड़की का मामला तो कोई साजिद से पुरानी रंजिश रखने की बात बता रहे है। इस मेडिकल स्टोर को खोले सिर्फ अभी चार महीने ही हुए थे, जिसे लेकर वहाँ के कई लोग साजिद से रंजिश भी रखने लगे थे।

इन सभी बिंदुओं को देखते हुए पुलिस ने अब साजिद सहित कई संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर की सीडीआर भी निकालने की बात कह रही है। वहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है कि मेडिकल स्टोर पर इस घटनाक्रम से 10 मिनट पहले ही युवक वहाँ बैठे हुए थे। वह दोनों बाइक से कई बार इस स्टोर के सामने से भी गुजरे हैं।

इस घटना के बाद लिसाड़ीगेट से लेकर जिला अस्पताल तक पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा भी किया। पुलिस लोगों को समझाती भी रही कि यहा हंगामा मत करो, उन बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज देंगे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश अब शुरू कर दी। उसी रात में पुलिस ने पांच सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। जिसमें वो दोनों बदमाश नहीं दिखे।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए वहाँ
से भाग रहे थे। वहाँ के स्थानीय लोगों ने बाइक से उनका पीछा भी किया। लेकिन बदमाश ने कहा कि भाग जाओ अगर हमारा पीछा किया तो हम गोली मार देंगे। फिलहाल अभी पुलिस की कार्यवाही जारी है।

Accherishtey ये भी पढ़े: इन 12 जोन में MCD द्वारा शुरू की गयी सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button