
दिल्ली के मुखर्जी नगर की इंदिरा विकास कॉलोनी में इस बुधवार की रात सत्यापन के दौरान बदमाश दीपक ने काफी हंगामा किया था। उसके बाद पुलिस उस बदमाश को अपनी हिरासत में लेकर चौकी पर आ गई थी, फिर उसके बाद उस बदमाश के भाइयों ने आकर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। पुलिस ने बदमाश व भाइयों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी बदमाश के भाईयों की तलाश कर रही है।
बता दें पुलिस के अनुसार, बदमाश दीपक पर पहले से ही दंगे का मामला दर्ज भी है। और हाल ही में वह जमानत पर जेल से भी बाहर आया था। बता दे. मुखर्जी नगर थाने की पुलिस बुधवार की रात इंदिरा विकास की कॉलोनी में गश्त कर रही थी। और इस दौरान पुलिसकर्मी कुछ संदिग्ध लोगों का सत्यापन भी कर रहे थे। इस सत्यापन में दीपक की पहचान करने के दौरान वह एक पुलिसकर्मियों से उलझ गया था और उससे हाथापाई भी करने लगा। दीपक के पकड़े जाने की इस जानकारी को मिलने के बाद उसके दो भाई और अन्य लोगों को लेकर वो चौकी पर पहुंच गए। और सभी इस दीपक को चौकी से छुड़ाकर वापिस ले जाना चाहते थे।
आप को बता दें इस दाैरान उन आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। और इसके बाद वो सब आरोपी वहां से फरार हो गए थे। अब पुलिस ने उन सब आरोपियों की पहचान भी कर ली और उनमे से सुहेल व बिरजू को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। जिला पुलिस उपायुक्त जीतेंद्र मीना ने बताया है कि बदमाश दीपक को तो गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके भाईयों की तलाश अभी जा रही है।
ये भी पढ़े: सफदरजंग अस्पताल में CBI ने की छापेमारी, डॉक्टर और बिचौलियों पर गिरेगी गाज