दिल्लीदिल्ली एनसीआर

मुगलों का नाम हटाकर रखा इस गार्डन का ये नाम! सरकार का बड़ा फैसला

एक खबर सामने ये है जहां मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है, मुगल गार्डन को अब 'अमृत उद्यान' के नाम से पहचाना जाएगा

एक खबर सामने ये है जहां दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। जहां मुगल गार्डन को अब ‘अमृत उद्यान’ के नाम से पहचाना जाएगा। वही राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति द्वारा ये निर्णय लिया है कि राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन की पहचान अब ‘अमृत उद्यान’ के रूप से ही होने वाली है। जानिए पूरी खबर

बता दें की यह गार्डन हर साल स्प्रिंग सीजन में आम जनता के लिए खोला जाता है जहां आप हजारों की संख्या में अलग – अलग प्रकार के फूल देखने को मिलते हैं। साथ ही इसको दिल्ली में मौजूद मुगल गार्डन को ‘राष्ट्रपति भवन की आत्मा’ भी कहा जाता हैं। ऐसे में गार्डन को आम जनता के लिए खोलने का आदेश देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा दिया था।

वही 15 एकड़ में फैले मुगल गार्डन का निर्माण अंग्रेजों द्वारा किया गया था जहां राष्ट्रपति भवन और मुगल गार्डन को डिजाइन करने का श्रेय एडवर्ड लुटियंस को ही दिया जाता है। इतना ही नहीं राष्ट्रपति की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नविका गुप्ता ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए हर पौधे पर एक नई तकनीक जैसे क्यू आर कोड की व्यवस्था भी हो रही है और इस गार्डन का दीदार कराने के लिए यहां पर रोज लगभग 20 प्रोफेशनल गाइड की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कई हिस्सों में बंटा है गार्डन

हालाँकि, मुगल गार्डन को कई हिस्सों में बाटा गया हुआ है जिसमे रोज गार्डन, बायोडायवर्सिटी पार्क, सनकीन गार्डन, कैक्टस गार्डन, न्यूट्रिशन गार्डन हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, म्यूजिकल फाउंटेन, और बायोफ्यूल पार्क भी सब मौजूद है। यहां आपको रोज गार्डन में एंट्री करते हुए आपको कई रंगों के गुलाब देखने को मिलते हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button