दिल्ली
बूढ़ी लाचार सास को कलयुगी बहू ने घर से निकाला
सच में यह घोर कलयुग है, जहा इंसानियत कहीं खो सी गयी है एक बूढ़ी महिला अपना घर होते हुए बेघर रोड़ पर भटकने को मजबूर है

सच में यह घोर कलयुग है, जहा इंसानियत कहीं खो सी गयी है
बात दिल्ली के जौहरीपुर जगदम्बा कॉलोनी की है जहाँ एक बुजुर्ग महिला को उनकी बहू ने घर से निकाल दिया, दरअसल उस बुजुर्ग महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो अपनी बहू की डिमांड को पूरा नहीं कर पा रही है
एक बुजुर्ग महिला जिसका पति अब इस दुनिया में नहीं है, बेटे का भी निधन हो चुका है, पेंशन से गुज़ारा करने वाली सास कैसे पुरे घर की ज़िम्मेदारी अपने बूढ़े कंधो पर उठाएगी ?
अपनी पूरी पेंशन घर में खर्च करने के बावजूद बहू ने सास को घर में आने नहीं दिया। ये कैसा ज़माना आ गया है जहाँ एक बूढी महिला अपना घर होते हुए बेघर रोड पर भटकने को मजबूर है
यह भी पढ़े : Delhi Vaccination News: दिल्ली में आरंभ हुई ‘वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स’ योजना