
वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी की वसंत विहार में लूटपाट के इरादे से देर रात हत्या कर दी गई। तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हुए और तकिए से मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। इस दौरान उनकी मेड को बांधकर रखा गया।
Ctrl
वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी की वसंत विहार में लूटपाट के इरादे से देर रात हत्या कर दी गई। तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हुए और तकिए से मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। इस दौरान उनकी मेड को बांधकर रखा गया।


पता चला की किटी मंगलम सुप्रीम कोर्ट में वकील रहीं हैं। उनका बेटा कांग्रेस में नेता है, जो बैगलोर से दिल्ली आ रहा है। किटी के पति पी.आर. कुमारमंगलम पहले कांग्रेस में थे। पीवी नरसिम्हा राव सरकार में भी वो मंत्री रहे हैं। बाद में बीजेपी में आ गए गए थे और वाजपेयी सरकार में पावर मंत्री रहे।