दिल्लीदेशबिज़नेस

दिल्ली के लोगों को मिलने वाली है इन Expressway की सुविधा, जानिए पूरी लिस्ट

2024 खत्म होने से पहले देश में बहुत से ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाए जाएंगे, इन पर 125-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर पूरा होगा

देश में लोगों के लिए बहुत से निर्माण किये जा रहे है जहां सरकार द्वारा नए एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट को बनाया जा रह है जिनमे से आधो के काम पूरे हो चुके है और कई कि शुरुआत जल्द होने वाली है। इसी को देखते हुए 2024 तक दिल्ली से 8 नए एक्सप्रेसवे बनाये जा रहे है जिससे यात्रियों को बहुत सुविधाएं मिलने वाली है।

बता दें कि 2024 खत्म होने से पहले देश में बहुत से ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाए जाएंगे। इन पर 125-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर पूरा होगा। इस बात को नितिन गडकरी द्वारा कहा गया है कि भारत का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका की टक्कर का होगा। ऐसे में दिल्ली – देहरादून, दिल्ली – हरिद्वार, दिल्ली – जयपुर एक्सप्रेस वे जल्द ही बन जाएगंगे जो यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं प्रदान करेंगे।

इस पर प्रभाव डालते हुए उन्होंने बोला कि ‘इस समय नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत है। मैं सदन में ऑन-रिकॉर्ड यह बात कह रहा हूं कि मैं हर साल 5 लाख करोड़ रुपए की सड़क बना सकता हूं। हमारे पास पैसे की कमी नहीं है। संसद में किसी भी पार्टी के सांसद से पूछिए, जिसने भी मुझसे सड़क बनवाने के लिए पैसा मांगा है, मैंने उसे पैसा सैंक्शन किया है। मैंने किसी पार्टी के सांसद को मना नहीं किया।’

साथ ही उन्होंने बताया कि ‘NHAI को AAA रेटिंग मिली हुई है। हाल ही में दो बैंकों के चेयरमैन मेरे पास आए और उन दोनों ने मुझे 25-25 हजार करोड़ रुपए लोन देने का प्रस्ताव रखा। मुझे सिर्फ 6.45% की ब्याज दर पर यह पैसा मिला है। इसलिए NHAI के पास सड़कें बनवाने के लिए भरपूर पैसा है।’

दिल्ली से चलेंगे ये हाईवे

दिल्ली श्रीनगर एक्सप्रेसवे, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे, दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेसव, दिल्ली अमृतसर एक्सप्रेस वे, दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे, दिल्ली चंडीगढ़ एक्सप्रेसवे।

Aadhya technology
यह भी पढ़े: CNG हुई पेट्रोल से भी ज्यादा महंगी, दिल्ली के साथ पूरे देश में नए रेट लागू

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button