दिल्लीवासियों की तो निकल पड़ी! DDA ले आया 4000 से अधिक फ्लैट, अभी करे बुक

आने वाले करीब 2 महीने में ही डीडीए दिल्ली के बहुत से इलाकों में सीधा 4000 से भी ज्यादा फ्लैट की एक योजना लेकर आने वाला है

दिल्ली-एनसीआर में अगर आप अपना घर लेने कि सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां दिल्ली में बेहद किफायती कीमत पर अपार्टमेंटमिलने वाले हैं जिसके चलते DDA जल्द ही इसकी आपको खुशखबरी देगा। ऐसे में अब हम आपको बताना चाहेंगे कि अगले दो महीनों में DDA दिल्ली के कई इलाकों में 4000 से ज्यादा अपार्टमेंट बनाने का प्रोजेक्ट (DDA Housing Scheme) पेश करने वाला है। जिसके चलते हम आपको बताना चाहेंगे कि इस ऑफर के तहत आपको 1, 2 और 3 BHK अपार्टमेंट मिलेंगे और इनकी बुकिंग की तारीख भी जल्द ही घोषित की जाने वाली है।

देखा जाए तो DDA आने वाले दिनों में ही अपने योजना में हजारों फ्लैट एक निर्धारित कीमत पर ही शुरू करेगी और इसमें पहले आओ, पहले पाओ जैसी आवासीय योजना में ही बेहतर रिजल्ट मिलने के बाद DDA ने नया प्लान तैयार किया है। जिसमे डीडीए द्वारा पहली बार ऐसी योजना शुरू किया है, जिसमें कोई समय कि इस बार सीमा निर्धारित नहीं किया गया है जहां लोगों को अपने विकल्प के हिसाब से ही फ्लैट चुनने का अवसर दिया जाने वाला है और इसी तर्ज पर इस साल नवंबर में एक बार फिर से आवासीय योजना शुरू करने वाले है।

बता दें कि आने वाले करीब 2 महीने में ही डीडीए दिल्ली के बहुत से इलाकों में सीधा 4000 से भी ज्यादा फ्लैट की एक योजना लेकर आने वाला है जो कि है DDA Housing Scheme। साथ ही बताते चले कि इसके तहत आपको 1 BHK, 2 BHK और 3 BHK के फ्लैट्स मिलने वाले है, और इसी के साथ ही आपको जल्दी ही इनकी बुकिंग के लिए तारीख का भी जारी होने वाली है।

4000 से अधिक DDA फ्लैट

हालाँकि, देखा जाए तो DDA के 4000 से अधिक के फ्लैट को इस बार पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचा जायेगा और एक कमरे का LIG फ्लैट 13 लाख से 22 लाख रुपये में मिलेगा। वही दो कमरे फ्लैट की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये रखा जाएगा और इसी तरह तीन BHK के फ्लैट की कीमत एक करोड़ से डेढ़ करोड़ के बीच रखी जाने वाली है।

ये भी पढ़े: मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब लाइन चेंज करने के लिए नहीं चलना पड़ेगा अधिक

Exit mobile version