
राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में गलतफहमी हुए झगड़े में 12वीं के छात्र की हत्या की गई थी। आपको बता दे की 12वीं कक्षा के छात्र मोहन को चाकू मार दिया गया। पूर्णिमा सेठी हॉस्पिटल में मोहन को मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली के कालकाजी पुलिस ने एक इस मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है। पकडे गए बालिग की पहचान 18 वर्ष के शिवा चौहान के रूप मे हुई।
आरोपी दिल्ली के पुलप्रह्लादपुर का रहने वाला है और साथ ही कालकाजी में स्थित चिराग एंक्लेव नामक स्कूल में पढ़ता था। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 18 साल का मृतक मोहन उर्फ मोनिया कालकाजी में स्थित स्कूल नंबर-दो में पढ़ता था। पकड़ा गया नाबालिग आरोपी कालकाजी के स्कूल नंबर-एक में पढ़ता था। 28 जनवरी को एक शख्स स्कूल की किसी छात्रा का वीडियो बना रहा था। ऐसे में छात्रा वहां मौजूद पीड़ित छात्र के गिरोह के एक छात्र के जाकर जाकर खड़ी हो गई।
इस बात से आरोपियों को लगा कि शायद छात्र का इस छात्रा से कोई चक्कर चल रहा है। इस बात को लेकर आरोपियों ने पीड़ित छात्र मोहन और उसके ग्रुप के दो साथियों को पिटना शुरू कर दिया था। बाद में स्कूल में ये चर्चा फैल गई कि एक नंबर स्कूल के कुछ छात्रों ने दो नंबर स्कूल के कई छात्रों को पीट दिया है। इस बात को लेकर दोनों स्कूल का माहौल काफी ज्यादा गर्म हो गया।
और फिर इस बात को लेकर आरोपी शिवा चौहान और उसके कुछ साथियों ने सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद मोहन और उसके दोस्तों को घेर लिया। खुद को आरोपियों के बीच में घेरा देखकर मोहन के चार दोस्त वहां से फरार हो गए, और फिर मोहन अकेला रह गया। शिवा चौहान ने पीड़ित छात्र मोहन की छाती में चाकू घोंप दिया।
ये भी पढ़े: ऑटो चालक को लूट कर भागते बदमाशों को थाना मंदिर मार्ग की टीम ने दबोचा