
आप को बता दें दिल्ली के प्रेम नगर इलाके से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो ये बताती है कि शराब की लत से इंसान को शारीरिक नुकसान तो होता ही है साथ ही उसके सोचने समझने की भी क्षमता पर बहुत बुरा असर पड़ता है। दरअसल शराब के नशे में धुत एक पोते ने अपनी ही दादी की बुरी तरह से पीट-पीटकर हत्या कर दी और साथ ही पिता पर भी लात-घूंसे बरसाए।
बता दें पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये शिकायतकर्ता अफरोज(62) इंदर एंक्लेव किराड़ी में अपने परिवार के साथ ही रहते हैं और सफेदी का काम करते हैं। साथ ही उनके परिवार में एक 90 साल की मां रईसा और तीने बेटे राशिद (22), इमरान (28), शाहरुख (30), भी हैं।
11 फरवरी की रात लगभग 8.30 बजे अफरोज की मां और उनका बेटा शाहरुख घर पे मौजूद थे। और बेटे शाहरुख ने बहुत शराब पी रखी थी और पिता अफरोज भी शराब पीकर घर आये थे जिसके चलते बाप-बेटे के बीच काफी मारपीट और हाथापाई भी हुई।
मारपीट में शाहरुख ने अपने पिता अफरोज को जमीन पर पटक दिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी। और जब अफरोज की मां रईसा उसे बचाने के लिए आई तो शाहरुख ने अपनी दादी का सिर पकड़कर दीवार से दे मारा जिससे वह वही गिर गई और उसके बाद बेटे शाहरुख ने पिता और दादी को बुरी तरह से लात-घूसे मारे। इस मारपीट से पिता अफरोज वही पर बेहोश हो गए।
जब अगले दिन पिता अफरोज की नींद खुली तो वह अपनी मां को जगाने लगा। बाद में उसने देखा की उसकी 90 वर्षीय मां ठंडी पड़ चुकी थी और वह नहीं उठी। इसके बाद अफरोज ने अपने बेटे शाहरुख के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। बता दें पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और इस मामले को दर्ज़ करके इसकी जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: रोहिणी में जीजा ने होटल की लिफ्ट में युवती के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज