दिल्लीदिल्ली एनसीआर

मेट्रो के इन दो स्टेशनों का जल्द बदलने वाला है नजारा, मिलेगी यात्रियों को ये सुविधाएं

एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां राजधानी दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान का नजारा बदलने वाला है

दिल्ली में तकरीबन सभी लोग है जो मेट्रो से सफर करते है जिसके चलते अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां राजधानी दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान का नजारा बदलने वाला है। जो कि मल्टी मॉडल इंटिग्रेशन के तहत दोनों स्टेशनों की तस्वीर बदलने वाली है। जानिए पूरी खबर

बता दें कि DMRC द्वारा अब इन मेट्रो स्टेशनों के बाहर फुटपाथ, साइकिल स्टैंड, पिकअप-ड्रॉप कैब प्वाइंट सहित कई अन्य सुविधाएं जल्द लायी जा रही है। वही दिल्ली मेट्रो रेल कर्पोरेशन ने यूनिफाइड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर सेंटर (UTTIPEC) को इस योजना कि मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है और ऐसे में अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो ब्लू लाइन यात्रियों की टेंशन भी खत्म हो जाएगी और उन्हें और भी बेहतरीन सुविधाएं भी मिलेगी।

क्या है DMRC के प्रस्ताव में

डीएमआरसी ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के मेकओवर का फैसला कर लिया है। जिसके तहत उसने एक प्रस्ताव UTTIPEC को मंजूरी के लिए भेज दिया है और इस प्रस्ताव में साफ़ बताया गए अहइ कि इन दो स्टेशनों के बाहर फुटपाथ, साइकिल स्टैंड, ऑटो स्टैंड, कैब पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट और बस स्टैंड का पुनर्निमाण शामिल किया जायेगा और ये सुविधाएं मल्टी मॉडल इंटिग्रेशन के तहत काम करेंगी। इससे ब्लू लाइन के यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। डीएमआरसी के प्लान के तहत, PWD को फुटपाथ को चौड़ा करने का काम सौप दिया जाएगा।

रिपोर्ट्स अनुसार DTC को पहले से मौजूद बस स्टैंड का फिर से पुनर्निमाण का जिम्मा दिया जाएगाा और डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि हमने मंजूरी के लिए संबंधित अथॉरिटी को प्रस्ताव भेज दिया है। इस मंजूरी के बाद यह काम सीधा 6-7 महीने में पूरा हो जाएगा।

इन जगह होंगी यात्रियों के लिए ये सुविधाएं

हालाँकि, राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान में यात्रियों के लिए अब नई सुविधा जैसे फुटपाथ, जेब्रा क्रॉसिंग, कार/ कैब पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट, साइकिल स्टैंड, फायर ट्रक के लिए बे, बस स्टॉप का पुनर्निमाण, टॉयलट्स की मरम्मत कर उसे पहले से बेहतर करना और वेंडर जोन जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button