दिल्लीदिल्ली एनसीआर

दिल्ली में झुलसा रहा है मौसम का तापमान! लेकिन वीकेंड से पहले बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के चलते 13 और 14 जून (मंगलवार और बुधवार) को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री दर्ज किया जाने वाला है

देश की राजधानी दिल्ली में अब झुलसती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है और रिपोर्ट्स कि बात करे तो उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में नई दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज हो रहा है और मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अभी अगले दो दिनों तक और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी साथ ही ही अगले दो दिनों तक चिलचिलाती धूप भी दिल्लीवासियों को परेशान करने वाली है। लेकिन शायद वीकेंड से पहले दिल्ली का मौसम बदलने कि उम्मीद है।

बता दें कि मौसम विभाग के चलते 13 और 14 जून (मंगलवार और बुधवार) को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री दर्ज किया जाने वाला है और इन दो दिनों में दिल्ली में तेज हवाएं भी चलने कि उम्मीद है। हालांकि, 15 और 16 जून को नई दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं, तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी लेकिन इन दो दिनों लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत रह सकती है।

वही मौसम विभाग की मानें तो अभी सीधे-सीधे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिल्ली में नहीं होने वाला है लेकिन इस हफ्ते दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना हलकी सी जताई जा रही है। साथ ही यह बारिश प्री मॉनसून बारिश नहीं कहलाएगी, बल्कि इस समय एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है जिसे चक्रवात से थोड़ी बहुत नमी मिलेगी और उसी वजह से बारिश होने कि उम्मीद जताई जा रही है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button