अपराधदिल्ली

कार में सवार युवकों ने लिफ्ट देकर, शादीशुदा महिला के साथ किया दुष्कर्म

दिल्ली में रविवार देर रात कार में लिफ्ट देकर एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

राजधानी दिल्ली के हरि नगर इलाके में रविवार देर रात कार में लिफ्ट देकर एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक महिला का अपने पति के साथ झगड़ा हो गया था, जिसकी वजह से वह नाराज़ होकर उत्तम नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के घर जा रही थी।

वहीँ जब पीड़िता घर से जा रही थी तो रास्ते में अनजान वैगन-आर कार में सवार युवकों ने उसे लिफ्ट दी और फिर चलती गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक महिला को राजधानी के निहाल विहार इलाके में छोड़कर फरार हो गए।

इसी के साथ पीड़िता का मामला हरि नगर थाने में दर्ज किया गया क्योंकि, आरोपियों ने महिला को लिफ्ट हरि नगर इलाके से दी थी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस कार के रुट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपियों की कार की पहचान करने में लगी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, 34 वर्षीय महिला अपने पति के साथ सागरपुर इलाके में रहती है। रविवार रात उसकी अपने पति से किसी बात पर लड़ाई हो गई। जिसके बाद वह नाराज़ होकर, घर छोड़कर उत्तम नगर जा रही थी, जहां उसके रिश्तेदार रहते हैं।

पीड़िता ने पुलिस को फोन कर बताया कि वैगन आर कार में सवार 2 युवकों ने उसे अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसे निहाल विहार के नाले के पास फेंक कर भाग गए।

इस मामले की जानकारी मिलने पर निहाल विहार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि पीड़िता सागरपुर से चली थी, ग़ौरतलब है कि इसके बाद निहाल विहार थाना पुलिस उसे सागरपुर थाने लेकर पहुंची।

इसके अलावा पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपियों ने महिला को हरि नगर इलाके से लिफ्ट दी थी। फिर महिला को हरि नगर थाने ले जाय गया। जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल चेकअप करवाया और मुकदमा दर्ज कर लिया।

बहरहाल पुलिस अधिकारीयों के अनुसार, महिला के बताए गए रुट पर लगे सीसीटीवी की सहायता से आरोपियों की कार की पहचान की जा रही है।

Tax Partner

ये भी पढ़े: इंस्टाग्राम पर बहस करना पड़ा महंगा, किशोर की पीट- पीटकर ली जान

Rahil Sayed

राहिल सय्यद तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने दिल्ली से सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं और समाचारों को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button