गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल परेड समारोह होता है और जिसके चलते हर बार तैयारियां मजबूत हो जाती है। ऐसे में राजपथ पर होने वाली परेड की तैयारियां अब जारी हो चुकी है जहां इसी कड़ी में आज यानी 18 जनवरी से गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू हो रही है।
वही इसके अलावा 21 और 22 जनवरी को भी रिहर्सल पूरी की जाएगी और इन दिनों सुबह 10 बजकर 15 मिनट से साढ़े बारह बजे तक कर्तव्य पथ और इससे जुड़े मार्गों पर ट्रैफिक को पूरी तरह रोक दिया जाएगा जहां ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दी है।
साथ ही आज कर्तव्य पथ से रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ से जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ से मान सिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ से सी-हेक्सागन पर ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा प्रतिबंधित रहने वाला है। लेकिन यातायात को चालू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन सभी रुट्स के वैकल्पिक रास्तों की जानकारी सूचित कर दी गयी है जिसके साथ ही पुलिस द्वारा भी यात्रा में अधिक समय लेकर चलने की लोगों को सलाह दी है क्योकि उसकी वजह रूट डायवर्ट होने से कई रास्तों पर जाम लग सकता है।
ऐसे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा साउथ से नॉर्थ या ईस्ट से वेस्ट दिल्ली जा रहे लोगों को रिंग रोड, बारापूला एलिवेटेड रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, सरदार पटेल मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, कनॉट प्लेस, विकास मार्ग, आईटीओ, डीडीयू मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, अरविंदो मार्ग, लोधी रोड, सफदरजंग रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, अक्षरधाम, नोएडा लिंक रोड, डीएनडी से होकर जाने की ही यात्रियों को सलाह दी है।
हालाँकि, डायवर्जन की वजह से ITO, मंडी हाउस, डीडीयू मार्ग, भगवानदास रोड, अशोक रोड तिलक मार्ग, विकास मार्ग, मथुरा रोड जैसे रास्तों पर भी ट्रैफिक हैवी रहने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में एयरपोर्ट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, अस्पताल जा रहे लोगों को थोड़ा एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने और ज्यादातर मेट्रो से सफर करने का सुझाव दिया है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate