दिल्लीदिल्ली एनसीआर

मेट्रो में हुआ बड़ा बदलाव, अब नहीं होगी इन इलाको में वाइब्रेशन की दिक्कत

मेट्रो में अब बहुत से सुधार किये जा रहे है जिसके चलते लोगों को परेशानी न पहुंचे, ऐसे में अब कंपन और शोर महसूस के लिए सुझाव निकाला गया है

दिल्ली मेट्रो में अब बहुत से सुधार किये जा रहे है जिसके चलते लोगों को परेशानी न पहुंचे। ऐसे में अब नया सुधार किया जा रहा है जहां पहले मेट्रो के पास स्कूल, कॉलेज आदि में कंपन (Vibration) और शोर महसूस होता है उसके लिए सुझाव निकाला गया है जिससे ये दुविधाएं लोगों को न पहुंचे।

बता दें कि दिल्ली में बहुत सी मेट्रो के पास स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों और बहुमंजिला इमारते खड़ी हो रखी है जिनको ये नुक्सान होता हैं कि उनको मेट्रो के वाइब्रेशन और शोर से बहुत फरक पड़ता थी जिससे लोगों को परेशानी होती थी। इसी को देखते हुए DMRC अब अंडरग्राउंड लाइन पर वाइब्रेशन का असाइनमेंट करने के लिए ट्रैक डिजाइन में बदलाव करेगी।

ये इसीलिए किया जा रहा है क्योकि मेट्रो से सटे स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों आदि में कंपन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद ही डीएमआरसी ने फेज-4 मेट्रो लाइन पर अब इसमें सुधार करने का फैसला किया है और 65 किलोमीटर लंबे फेज- 4 में 29. 2 किलोमीटर भूमिगत कॉरिडोर शामिल है।

हालाँकि, दिल्ली मेट्रो में अभी ज्यादा शिकायतें साकेत, बेगमपुर, शाहबाद मोहम्मदपुर, सर्वप्रिया विहार, दिल्ली गेट, मयूर विहार फेज वन के अलावा लुटियन दिल्ली के कई इलाकों से ट्रेन गुजरने के दौरान कंपन मिली है। जिसके चलते अब एलिवेटेड स्टेशनों पर बैरियर के अलावा अंडरग्राउंड लाइन पर फास्टनिंग व मास स्प्रिंग का प्रयोग करती है और अब फेज चार में मेट्रो ट्रैक पर DMRC इसके डिजाइन में बदलाव करने जा रही है, जिससे कंपन और शोर में कमी दिखती नज़र आये।

Anupama Musical Events
ये भी पढ़े: अब नहीं दौड़ा सकते है एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर तेज़ वाहन, बदलने जा रहे स्पीड नियम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button