दिल्लीदिल्ली एनसीआर

PUC केंद्रों पर नहीं लगेगी कतार, ठिकानों की संख्या का जल्द होने वाला है विस्तार

अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां राजधानी में वाहन चालकों को वाहनों की प्रदूषण जांच कराने के लिए भी अब ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।

अक्सर देखा जाता है की सर्दियों के समय प्रदूषण पर रोक ज्यादा बढ़ जाता है और उसके लिए लोगो को वाहनों की प्रदूषण जांच भी कराना आवश्यक हो जाता है और यही वजह है की लोगों की तब लंबी लाईने भी लगने लग जाती ही। ऐसे में अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां राजधानी में वाहन चालकों को वाहनों की प्रदूषण जांच कराने के लिए भी अब ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।

बता दें कि परिवहन विभाग पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) केंद्रों की संख्या बढ़ाने की भी योजना पर काम कर रहा है जिससे जहां प्रदूषण घटेगा, वहीं वाहन चालकों को भी उसमे जल्द प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाने में सहूलियत होगी। साथ ही विभागीय सूत्रों का इस बारे में कहना है कि जल्द होने वाली आगामी बैठक में इस पर फैसला संभव है।

वही परिवहन विभाग के चलते, मौजूदा समय में 943 PUC केंद्र संचालित किए जा रहे हैं जिसमे दिल्ली में 26 सितंबर तक 33.56 लाख PUC प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं। साथ ही बताते चले कि वर्ष 2022 में 50 लाख से अधिक PUC प्रमाण पत्र जारी किए गए थे। इतना ही नहीं सर्दियों में वाहनों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए भी पीयूसी करवाना अनिवार्य किया गया है और वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को लेकर काफी सख्ती भी फिर से बरती जा रही है।

हालाँकि, परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिस तरह से वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है, उसके मुकाबले ही PUC केंद्रों का विस्तार नहीं किया गया है। जिससे वाहन चालक PUC के लिए घंटों लंबी लाइनों पर खड़े रहते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग वाहन चालकों की भी सुविधा को लेकर कार्य कर रहा है। वही अधिकारियों द्वारा बताया गया कि फिलहाल PUC केंद्रों की संख्या 1200 करने की योजना बनायीं जाने वाली है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button