AIIMS आने-जाने के लिए जल्द शुरू होंगी ये नई सुविधाएं, पढ़े पूरी खबर
देश की राजधानी का एम्स में एक ऐसा हॉस्पिटल है, जहां आए-दिन हजारो की संख्या में भीड़ रहती है. एम्स में इलाज के लिए हजारों लोग

देश की राजधानी का एम्स में एक ऐसा हॉस्पिटल है, जहां आए-दिन हजारो की संख्या में भीड़ रहती है. एम्स में इलाज के लिए हजारों लोग अलग-अलग शहरों से आते हैं. यहाँ लोगों की संख्या ज्यादा है और आने-जाने के लिए साधन कम है, जिसके कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
आपको बता दें, लोंगो को प्राइवेट साधनों का इस्तेमाल करना पड़ता है, जो उन्हें बेहद मेहंगा पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए दिल्ली एम्स 2 नए रूट के साथ साथ बस की सेवा भी शुरू करने वाला है. जिसके चलते लोंगो को एम्स पहुँचना काफी आसान हो जाएगा. इन दो बसों के चलने से लोगों को बेहद रहत मिलने वाली है. अब कम किराए में ही एम्स पहुंचा होगा और भी आसान.
जानें किन रूटों से शुरू होगा दो बसों का संचालन:
दिल्ली एम्स में हजारों लोग अपना इलाज करवाने के लिए पहुँचते हैं. हालांकि एम्स पहुँचने के लिए लोगों को अच्छे से साधन नहीं मिल पाते हैं, इसलिए अब दिल्ली एम्स तक पहुँचने के लिए अब दो रूटों से दो बसों का बहुत जी जल्द निर्माण किया जाने वाला है.
आपको बता दें, कि ये बसें नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन और नेहरू प्लेस से शुरू होंगी. इन बसों का फायदा उन यात्रियों को ज्यादा होगा जो दूकिसी अन्य शहर से इलाज करवाने के लिए दिल्ली एम्स में आते है.
यह भी पढ़े: Diesel Cars Ban: अक्टूबर से बंद हो रही है डीजल की ये गाड़ियां, जाने वजह