जर्जर हालत में पड़ी ये सड़कें जल्द होगी तंदरुस्त
दिल्ली में ऐसे कई सड़कें हैं जो जर्जर हालत में ना जाने कबसे पड़ी है और सरकार का उसकी तरफ कोई ध्यान ही नहीं जा रहा था

दिल्ली में ऐसे कई सड़कें हैं जो जर्जर हालत में ना जाने कबसे पड़ी है और सरकार का उसकी तरफ कोई ध्यान ही नहीं जा रहा था।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार पिछले दो सालों से प्रदूषण और कोरोना की वजह से सड़कों को दुरुस्त करने की रफ़्तार धीमी थी।
कम तापमान होने की वजह से सड़कों का काम नहीं हो पा रहा था। अगले सप्ताह तक विभाग को उम्मीद है की तापमान बढ़ जाएगा और रात में भी काम किया जा सकेगा।
ऐसे में तेजी से सड़कों की मरम्मत का काम हो सकेगा। विभाग ने अगले तीन माह में सड़कों को बनवाने का लक्ष्य रखा है।
लोक निर्माण विभाग कम से कम 50 सड़कों को बनवाने की तैयारी कर रहा है। गाजीपुर मछली मंण्डी की मुख्य सड़क, गीता कॉलोनी शमशान घाट के पास, करवाल नगर, दयालपुर, नंदनगरी, मयूरविहार फेज़ तीन, नई फ्रेंडली, खिचड़ीपुर, कोटला रोड, आदि ये सड़कें हैं जो खस्ताहाल पड़ी है और लोक निर्माण विभाग इनकी अब मरम्मत करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें: Budget Session 2022: संसद में आज से होगा बजट सत्र शुरू