Beating Retreat 29 जनवरी के चलते बंद रहेंगे ये रास्ते
29 जनवरी को होने वाली Beating Retreat Ceremony की वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ आदेश जारी किये हैं

29 जनवरी को होने वाली Beating Retreat Ceremony की वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ आदेश जारी कर दिए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
TRAFFIC ADVISORY
Traffic Arrangements – for Beating Retreat and Illumination on 29th January, 2022#BeatingRetreat2022@CPDelhi pic.twitter.com/zDTnQH0K35— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 27, 2022
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी में कहा गया कि 29जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 तक विजयचौक, रफ़ी मार्ग, सुनहरी मस्जिद, कृषि भवन, रायसेना रोड, दारा शिकोह रोड, राजपथ पर सामान्य आवाजाही को रोका जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि दोपहर 2 बजे से रात 9:30 तक डीटीसी बसों के रूटों को भी डाइवर्ट किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि उस दिन लोग इन रास्तों से आने जाने की बजाय अन्य रास्तों का चुनाव करें।
ये भी पढ़ें: New Traffic Fines in 2022: दिल्ली में बढ़े Traffic Challan के रेट, देखें लिस्ट