जंतर मंतर में चल रहे पहलवानो के आंदोलन में अब एक और मोड़ आ गया है जहां भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने अपने सभी जीते हुए मेडल गंगा में बहाने का एलान कर लिया है। इस बारे में बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लोगों को बताया है कि वह हरिद्वार में आज शाम छह बजे अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने वाले है और जिसके बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
बता दें की इन मेडलों को वह गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं। ऐसे में सभी जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं उतनी ही पवित्रता से उन्होंने इतनी मेहनत कर भारत के लिए इन मेडलों को हासिल किया था और ये मेडल सभी देशवासियो के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की भी सही जगह हमारी पवित्र मां गंगा ही हो सकती है और वही इसको बहाएंगे।
साथ ही गंगा में मैडल बह जाने के बाद उन्होंने बताया की उनके जीने का भी कोई मतलब रह नहीं जाएगा और इसलिए वह इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाने वाले है। ये इसलिए क्योकि इंडिया गेट उन शहीदों की जगह है जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी और वह उनके जितने पवित्र तो नहीं हैं लेकिन उचे स्तर पर खेलते वक्त और मैडल जीतते वक़्त भी हमारी यही भावना ने उन सैनिकों जैसी ही थी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण