बना रहे है निजामुद्दीन स्टेशन की तरफ जाने का प्लान तो ठहरिये! 20 दिनों तक बंद है ये रूट
बारापुला नाले पर बने पुल से होकर निजामुद्दीन स्टेशन की ओर जाने वाला रास्ता कल यानि 28 अप्रैल से अगले 20 दिनों के लिए बंद रहने वाला है

दिल्ली में आज के समय में ट्रैफिक दो गुना हो गया है और इसका कारण है बहुत सी जगह मरम्मत का काम चलाया जा रहा है। वही अगर आप किसी भी काम से अगले 20 दिनों तक हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की तरफ जाने कि सोच रहे है तो आपको 28 अप्रैल से शुरू हो रहे डायवर्जन के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्योंकि न मालूम होने पर आपको बहुत भयानक ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि दिल्ली यातायात पुलिस के चलते बारापुला नाले पर बने पुल से होकर निजामुद्दीन स्टेशन की ओर जाने वाला रास्ता कल यानि 28 अप्रैल से अगले 20 दिनों के लिए बंद रहने वाला है और इसका कारण है कि यहां रास्ते पर मरम्मत का काम होना है।
ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे 28 अप्रैल से बताए गए रास्तों का ही सिर्फ उपयोग करें जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या से सभी यात्रियों द्वारा बचा जा सके। साथ ही पुलिस ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए भुगत से इलाके में तैनात ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों के लिए भी इडवाइजरी जारी की है।
इसके साथ ही निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नीला गुंबद की तरफ जाने के लिए यात्रियों को निजामुद्दी पुलिस पोस्ट पर ट्रैफिक सिग्नल और नाले से दाएं मुड़ना जरूरी होगा और उन्हें पहले मथुरा रोड T-प्वाइंट पर पहुंचना अनिवार्य होगा और फिर उसके बाद सर्विस रोड में नीला गुंबद की ओर दाएं मुड़ना जरूरी होगा। साथ ही इसके बाद उन्हें ट्रैफिक सिग्नल से नीला गुम्बद की ओर मथुरा रोड का मुख्य मार्ग लेना होगा जिससे वो ट्रैफिक से बचे रहे।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण