1 अप्रैल से हो जाएगा दिल्ली का ये फ्लाईओवर शुरु, ट्रैफिक से मिलेगी राहत

बारिश के कारण इसके निर्माण में मरम्मत में देरी हुई है लेकिन निर्माण कार्य को और तेज करने के लिए मशीनों की संख्या को अब बढ़ाया जाएगा

बहुत समय से बंद हो रखे चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से दिल्ली में आये दिन जाम लग रहा है और इससे बहुत से दिल्लीवासी परेशान है। ऐसे में अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां दक्षिणी दिल्ली को जाम मुक्त करने के लिए एक अप्रैल से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को खोलने की तैयारी हो गयी है। देखा जाए तो बारिश के कारण इसके निर्माण में मरम्मत में देरी हुई है लेकिन निर्माण कार्य को और तेज करने के लिए मशीनों की संख्या को अब बढ़ाया जाएगा।

बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर इस लोकनिर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया था और इस दौरान उनके साथ विभाग व पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। ऐसे में निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा पाया गया कि बारिश के कारण इसका मरम्मत का काम समय से दो दिन पीछे चल रहा है।

वही इस स्थिति पर आतिशी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 अप्रैल तक हर हाल में फ्लाईओवर का पहला हिस्सा यातायात के लिए शुरू किया जाना अनिवार्य है। इतना ही नहीं फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से की मरम्मत के दौरान श्रमिकों और मशीनों की संख्या को दो गुना करने के लिए कहा, ताकि काम समय से पूरा हो सके और लोगों को समस्या का सामना भी न पड़े।

हालाँकि, फ्लाईओवर के पहले हिस्से का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा और इसे ट्रैफिक के लिए भी 1 अप्रैल से खोल दिया जाएगा। वही मुख्यमंत्री के सुझाव पर फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से की मरम्मत के लिए अभी समय लगेगा लेकिन उसी दौरान दो लेन में से एक को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा, ताकि काम के साथ-साथ ट्रैफिक भी चलता रहे और लोगों को असुविधा न हो। देखा जाए तो मरम्मत का कार्य पूरा करने में 50 दिन का समय लगना था लेकिन दोगुनी रफ्तार से काम करते हुए एक माह के भीतर इसको पूरा किया जाना है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version