दिल्ली से मथुरा के रूट पर चलने वाली है इतनी नई सूपर ट्रेन, जानिए अपना रूट
दिल्ली से यात्रियों के लिए नयी ट्रैन निकाली जा रही है जहां अब दिल्ली-मथुरा रेलखंड पर 10 अगस्त से 6 नई ट्रेनें शुरू होने वाली है

देश में तकरीबन सभी लोग ट्रैन में सफर करते है जो उनके लिए आराम दायक और बजट के अंदर होती है। इसी के चलते अब लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां दिल्ली से 10 नई सूपर ट्रेन चालू होने वाली है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि जल्द ही दिल्ली से यात्रियों के लिए बहुत सी सुविधा के साथ नयी ट्रैन निकाली जा रही है जहां अब दिल्ली-मथुरा रेलखंड पर 10 अगस्त से 6 नई ट्रेनें और सितंबर से 4 नई ट्रेने शुरू होने वाली है। यह इसलिए कि जा रही है क्योकि दिल्ली-गाजियाबाद और मथुरा के बीच प्रतिदिन 22 ट्रेनें 44 बारी आना जाना करती थी जिसके बाद मथुरा, पलवल और कोसीकलां से दिल्ली लोगों को बहुत ज्यादा सुविधा रहती थी लेकिन लॉकडाउन में इन ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।
मगर इन्ही चीज़ो को देखते हुए और यात्रियों कि सुविधा के लिए रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेन और पांच EMU (Electric Multiple Unit) चलाईं थी, जो इस रूट में रोज़ 10 बार आना जाना करती है। इसी के चलते अब अगस्त में सात EMU ट्रेनों का संचालन शुरु करने का फैसला किया है। इसमें से एक ट्रेन 1 अगस्त को शुरु हो चुकी है, जिसमे से अन्य 6 ट्रेनें 10 अगस्त से चलाई जाएंगी।
10 अगस्त से शुरू होने वाली लिस्ट
- (04968) गाजियाबाद-पलवल
- (04911) पलवल-गाजियाबाद
- (04965) पलवल-नई दिल्ली
- (04966) नई दिल्ली-पलवल
- (04960) शकूरबस्ती-बल्लभगढ़
- (04915) बल्लभगढ़-शकूरबस्ती
इसी के साथ जो ट्रैन सितंबर से शरू होने वाली है वो है (049919) कोसी कलां-नई दिल्ली, (04916) नई दिल्ली-कोसी कलां, (04408) शकूरबस्ती-पलवल और (04421) पलवल-शकूरबस्ती के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला जा रहा है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate