इस बार गणतंत्र दिवस परेड में होगी आधे घंटे की देरी

परेड कोरोना प्रोटोकॉल और जम्मू कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों की श्रद्धांजलि सभा की वजह से निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से शुरू होगी।

कोरोना काल में भारत 26 जनवरी को अपना 73 वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। देश में हर साल राजपथ पर इस दिन एक परेड का आयोजन होता है। यह देश के लिए बेहद अहम दिन होता है।

लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस परेड कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए और जम्मू कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों की  श्रद्धांजलि सभा की वजह से निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से शुरू होगी।

इस बार भी पिछली बार की तरह परेड का रास्ता छोटा होगा। वहीं विजय चौक से इंडिया गेट तक का मार्ग बंद रहेगा। देश में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कोविड​​-19 की तीसरी लहर के अपने पीक पर होने की रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि कि परेड में दर्शकों की बैठने की व्यवस्था को भी कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़े: Weekend Curfew Delhi: वीकेंड कर्फ्यू प्रस्ताव को मिली केजरीवाल की मंजूरी

Exit mobile version